Wednesday 25 January 2012

कचरे में रोटी
 
तुम कहते हो कि दुनिया , हो गयी है इतनी छोटी,
वह बालक ढूंढ रहा है कचरे में अपनी रोटी ?


सबकी मंजिल अमरीका, इंग्लॅण्ड और जापान,

उसको बटोरना ठहरा टूटा , फेंका सामान,
अब चन्दा पर भी बँगला बनवाने कि सब सोचें 
पर वह तो अपने पैरों के नीचे धरती खोजे

फिर भी न कोई शिकवा कि किस्मत पाई खोटी




दुधमुहों  को तो दूध नहीं, पर मिल जाता है मांड 
घुटनों चलने से पहले टांगें  होतीं   लाचार
खेलों के दिन जब ए तो खेल खा गयी भूख,
पानी भी साफ़ न मिलता,तन रहा है उनका सूख,

डाइपर के दिन में भी तो नीचे न जुटी लंगोटी,

शीशी-बोतल चुनता है,पन्नी कागज़ दिन-भर,
तन धूल भरा है सारा, कालिख  है चेहरे पर,
जिस देश का बचपन भूखा हो ना पूछो उसका हाल,
हल करते रह जाते हैं ,रोटी का कठिन सवाल,

ईमान-धरम खा जाये यह भूख ना होती छोटी,

बेमानी है आज़ादी,नाटक जनता का राज,
आहार मिले ना जब तो,झूठा है सारा साज,
ऊपर  का लेबेल कुछ  है,भीतर है  कोई माल,
जनसेवक ही राजा है, जनता है खस्ताहाल,

जनतंत्र के जाल में उलझी जनता जाती है लूटी.
                     *******

 











No comments:

Post a Comment